Anupama Written Update: जानें कैसे अंश का आइडिया बना उसके लिए नया मौका

Anupama Written Update

Anupama Written Update: अनुपमा और राही ने किया बड़ा खुलासा, प्रार्थना के अतीत और अंश के संघर्ष की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Anupama Written Update: लोकप्रिय टीवी शो "अनुपमा" का 15 जनवरी 2025 का एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। टेलीविजन दर्शक इसे बुधवार रात 10 बजे देख सकेंगे। रुपाली गांगुली द्वारा अभिनीत इस शो के ताजातरीन एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि पराग, अपनी नाराजगी के बावजूद, तत्क्षण अनुपमा से कुछ नहीं कहेगा, लेकिन भीतर ही भीतर बदला लेने की योजना बना लेगा। वहीं, बैकयार्ड में अनुपमा और राही समेत सभी साथी भोजन तैयार करने में जुट जाएंगे। इस दौरान अनुपमा यह खुलासा करेगी कि ख्याति बेन की सास वही महिला हैं जिनकी गाड़ी से राधा की दुर्घटना होते-होते बची थी।

Anupama Written Update: प्रेम के परिवार से जुड़ेगी अंश की तकदीर

भोजन पकाते वक्त अनुपमा को प्रार्थना दिखाई देगी, जिसे देखकर वह बेहद प्रसन्न और अचंभित होगी। पूछताछ करने पर उसे पता चलेगा कि प्रार्थना उसी घर में निवास करती है। जैसे ही अनुपमा उससे कुछ और जानने का प्रयास करेगी, तभी एक शख्स प्रार्थना पर क्रोधित होकर चिल्लाने लगेगा। यह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि प्रार्थना का पति होगा, जो स्वभाव से अशिष्ट और नकारात्मक होगा। अनुपमा और राही इन परिस्थितियों पर ध्यान न देकर अपने कार्य में व्यस्त हो जाएंगी। इस बीच, अंश की तकदीर कोठारी परिवार से जुड़ती नजर आएगी।

Anupama Written Update: मुश्किलों से घिरी प्रेम की किस्मत

अंश जब अकेले बैठकर अपने विचारों में खोया होगा, तब बापूजी उससे संवाद करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि मामला क्या है। पता चलेगा कि उसने एक गेम का अनूठा विचार विकसित किया था, जो लीक हो गया है और अब कोई और उसे बेचने की फिराक में है। बापूजी उसे सांत्वना देंगे, लेकिन तभी अंश के पास एक अनजान नंबर से कॉल आएगा, और यह सुनते ही प्रेम खुशी से झूम उठेगा। जानकारी मिलेगी कि कोठारी परिवार ने एक स्टार्टअप शुरू किया है जिसमें प्रेम को शामिल होने का अवसर मिल सकता है। प्रेम अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी करेगा, जबकि कोठारी निवास में तनाव गहराता चला जाएगा।

Anupama Written Update: कोठारी परिवार के अन्य सदस्यों का परिचय

कोठारी निवास में मोटी बा, प्रसाद वितरण के दौरान, एक बार फिर अनुपमा का अपमान करेगी। इस बार राही चुप नहीं रह पाएगी, लेकिन अनुपमा माहौल को शांत करने का प्रयास करेगी। मोटी बा, इस घटना की शिकायत अपने बेटे से करेगी, जो बदला लेने की ठान लेगा। आज के एपिसोड में कोठारी परिवार के अन्य सदस्यों का परिचय भी कराया जाएगा। प्रेम का एक छोटा भाई है, जिसे अपने बच्चों से गहरा लगाव है। हालांकि, उसके भाई की पत्नी को इस बात का दुख है कि वह अपने जीवन में कभी सफलता अर्जित नहीं कर पाया।


टिप्पणियाँ